Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत अपने लक्ष्यों की तरफ तेजी से बढ़ रहा आगे : पीएम मोदी

ByKumar Aditya

नवम्बर 20, 2024
372 1024x603 1 jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए अपने तय लक्ष्यों को तेजी से हासिल कर रहा है। इसके अलावा भारत अपने सफल प्रयासों को ग्लोबल साउथ के साथ भी साझा कर रहा है। G-20 शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से प्रेरित होकर पेरिस जलवायु समझौते के तहत किए गए वादों को तय समय से पहले पूरा करने वाला पहला देश है।

पीएम मोदी ने कहा, “हम रिन्यूएबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) जैसे क्षेत्रों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस की शुरुआत की है और “वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड” को बढ़ावा दिया है। इसके साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत एक अरब पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। ये सभी पहल जलवायु परिवर्तन से निपटने और सतत विकास की दिशा में भारत के सक्रिय प्रयासों को दिखाता है”।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने आवास, जल संसाधन, ऊर्जा और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में कई योजनाएं शुरू की हैं, जोकि अधिक स्थायी भविष्य की ओर ले जा रही हैं।

उन्होंने कहा “आज रियो-डी- जनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में मैंने सस्टेनेबल डेवलपमेंट और एनर्जी ट्रांजिशन विषय पर बात की जो हमारे ग्रह के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है”। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “पिछले एक दशक में भारत ने आवास, जल संसाधन, ऊर्जा और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में कई प्रयास किए हैं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *