भारत ने गंवाई घरेलू टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड 2-0 से आगे

20241026 160759

पुणे : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की फिराक में घूम रही भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भारत ने गंवा ली है। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 8 विकेट से गंवाया था। अब पुणे में खेला गया दूसरा टेस्ट भी भारतीय टीम 113 रन से हार गई। भारतीय सरजमीं जोकि अपने स्पिन ट्रैक के लिए मशहूर है, पर भारत ने रिकॉर्ड 4302 दिनों के बाद कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। (नीचे देखें आंकड़े) सबसे बुरी बात यह रही कि न्यूजीलैंड के स्पिनर्स दोनों टेस्ट में छाए रहे और भारत की मजबूत बल्लेबाजी इकाई को ध्वस्त कर दिया। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारत का मात्र 46 रन ऑलआऊट होना क्रिकेट फैंस लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे।

घर पर आखिरी टेस्ट सीरीज हार

4302 दिन : भारत (2012 से)

1704 दिन : साऊथ अफ्रीका (2020 से)

1348 दिन : ऑस्ट्रेलिया (2021 से)

1201 दिन : इंग्लैंड (2021 से)

589 दिन : जिमबाब्वे (2023 से)

पहला दिन

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के पहले तीनों विकेट अश्विन के नाम रहे जिन्होंने पहले कप्तान टॉम लाथम (22 गेंदों पर 15 रन, 2 चौके) को पगबाधा किया और इसके बाद विल यंग (45 गेंदों पर 18 रन, 2 चौके) का विकेट लिया जिसमें उनका साथ विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत ने कैच पकड़ कर दिया। तीसरा विकेट 44वें ओवर में आया जब अश्विन की गेंद पर डेवोन कॉन्वे (76 रन) पंत के हाथों कैच आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने अश्विन का साथ देते हुए लंच के बाद दो विकेट अपने नाम किए जिसमें पहला विकेट रचिन रवींद्र और दूसरा टॉम ब्लंडेल का था। सुंदर ने दोनों को बोल्ड किया। रचिन 105 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए जबकि ब्लंडेल मात्र 3 रन ही बना सके। सुंदर ने टीम का छठा और अपना तीसरा विकेट एलबीडब्ल्यू करके हासिल किया जिसमें उनका निशाना डेरिल मिशेल (18 रन) बने। इसके बाद सुंदर ने चार ओवर में तीन विकेट लिए जिसमें ग्लेन फिलिप्स (9), टिम साउथी (4), एजाज पटेल (5) के विकेट शामिल थे। फिलिप्स को सुंदर ने अश्विन के हाथों कैच आउट करवाया जबकि साउथी और पटेल को बोल्ड किया। आखिरी विकेट भी सुंदर के नाम रहा और उन्होंने मिशेल सेंटनर को 33 रन पर बोल्ड किया। न्यूजीलैंड की पहली पारी को 259 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 16 रन बनाए।

दूसरा दिन

16 रन पर एक विकेट गंवाकर खेल रही टीम इंडिया ने सधी हुई शुरूआत की। शुभमन गिल 72 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए जबकि विराट कोहली इस कीवी गेंदबाज की फिरकी को समझने में नाकाम रहे और मात्र एक रन पर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल (30) से उम्मीदें थी लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई। ग्लेन फिलिप्स ने जायसवाल को मिशेल के हाथों कैच आउट करवाने के बाद ऋषभ पंत को 18 रन पर बोल्ड किया। इसके बाद सैंटनर ने 11 रन पर खेल रहे सरफराज खान को विलियम के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद सैंटनर ने अश्विन (4) और रविंद्र जडेजा (38) को एलबीडब्ल्यू कर आखिरी उम्मीदें भी खत्म कर दी। सैंटनर ने छठा विकेट आकाशदीप का झटका और उन्हें 6 रन पर वापस भेजा। अंतिम विकेट भी सैंटनर के नाम रहा और बुमराह को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

तीसरा दिन

इससे पहले न्यूजीलैंड टीम कल के स्कोर 5 विकेट पर 198 रन से आगे खेलते हुए 255 रन पर आउट हो गई। ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें एक जीवनदान मिला जब अश्विन की गेंद पर पहली स्लिप में रोहित कैच नहीं लपक पाए। रविंद्र जडेजा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड किया। वह 83 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। टिम साउदी (0), मिचेल सेंटनेर (4) और ऐजाज पटेल (1) भी टिक नहनीं सके। कीवी टीम 69.4 ओवर में 255 रन पर आउट हो गई। इससे भारत को 359 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की। हालांकि रोहित एक बार फिर से असफल हो गए। लेकिन जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया और 96 रन तक ले गए। शुभमन 23 रन बनाकर आऊट हुए। विराट कोहली से उम्मीदें थीं लेकिन वह भी 17 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत का 0 पर आऊट होना सबको हैरान कर गया। तेजी से खेल रहे जायसवाल ने 65 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने मध्यक्रम में 21 रन बनाए लेकिन सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स की गेंदों ने कहर मचाए रखा। सेंटनर ने एक बार फिर से पारी में पांच विकेट चटकाए। चाय तक जडेजा और अश्विन क्रीज पर थे। चाय के बाद अश्विन 34 गेंदों पर 18 तो अकाश दीप 1 रन बनाकर आऊट हो गए। रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाला और नाबाद 42 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। अंत में बुमराह ने भी कुछ शॉट लगाए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

प्लेइंग 11 

भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.