Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत को आखिरी दिन टेस्ट मैच जीतने के लिए चाहिए 140 रन

ByLuv Kush

अगस्त 24, 2024
IMG 3736 jpeg

गोल्ड कोस्ट के मैदान पर भारतीय महिला ए टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के बीच खेले जा रहे 4 दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल का जब अंत हुआ तो मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दूसरी पारी तीसरे दिन के खेल में 260 रनों पर जाकर सिमटी जिसमें उनकी तरफ से मैडी डार्के के बल्ले से नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं दिन का अंत होने पर भारतीय टीम ने 289 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए थे जिसमें अब उन्हें आखिरी दिन जीत के लिए 140 रनों की और दरकार है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें 4 विकेट हासिल करने पर होगी।

मैडी डार्के के शतक ने ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मैच में तीसरे दिन की मजबूत

इस अनऑफीशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ था तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। वहीं तीसरे दिन खेल शुरू होने के साथ मैडी डार्के ने एक छोर से पारी को संभालते हुए शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। डार्के ने ग्रेस पैरिस के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए अहम 75 रनों की साझेदारी करने के साथ इस मुकाबले के रुख को बदलने का काम किया। ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की दूसरी पारी का अंत 260 रनों के स्कोर पर हुआ और वह भारतीय टीम को इस मैच की चौथी पारी में 289 रनों का टारगेट देने में सफल रहीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मैडी डार्के ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में इस पारी में भी कप्तान मिनू मानी ने जहां 6 विकेट लिए तो वहीं सायली सटघारे और प्रिया मिश्रा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

राघवी बिष्ट और उमा छेत्री पर रहेंगी आखिरी दिन सभी की नजरें

289 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला ए टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपने 6 विकेट 149 रनों के स्कोर तक गंवा दिए थे। भारतीय टीम की दूसरी पारी में अब तक सुभा सतीश ने 45 और प्रिया पूनिया ने 36 रनों की पारी खेली। वहीं तेजल हसब्निस सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दिन का खेल खत्म होने पर राघवी बिष्ट 65 गेंदों में 16 जबकि उमा छेत्री 29 गेंदों में 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहीं थी।