लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील, बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर कल यानी सोमवार को वोटिंग होनी है। बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है।
बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है और सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत-नेपाल की खुली सीमा को सील कर दिया गया है और दोनों देशों से आने-जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सिर्फ एंबुलेंस और स्वास्थ्य से जुड़ी इमरजेंसी सेवा को इससे छूट दी गई है। 21 मई की रात तक दोनों देशों के बीच इमरजेंसी सेवा को छोड़कर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
एसएसबी अधिकारी के मुताबिक, चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 48वीं वाहिनी के सीमा क्षेत्र में भारत-नेपाल के बीच सभी मार्ग को सील कर दिया गया है। इसकी सीमा जयनगर के बेतौनहा से मधवापुर परसा तक फैली हुई है। पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान के लिए 72 घंटे के लिए बॉर्डर सील कर दिया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.