रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड का प्रैक्टिस सेशन, बड़ी वजह आई सामने
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। हालांकि मैच शुरू होने के एक दिन पहले बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन रद्द हो गया। बेंगलुरु में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रद्द हुआ प्रैक्टिस सेशन
भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच की अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए 15 अक्टूबर को प्रैक्टिस करनी थी। लेकिन भारी बारिश की वजह से दोनों टीमों को प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें बारिश की वजह से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को खाली देखा गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खुले आसमान में अभ्यास नहीं कर सकीं। इससे पहले सोमवार को भी प्रैक्टिस सेशन बारिश की वजह से इंडौर स्टेडियम आयोजित किया गया था।
रद्द हो सकता है मुकाबला
16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई गई है। मैच के पहले दिन 100 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जबकि अगले चार दिन भी बारिश होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में मुकाबला रद्द भी हो सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का फुल स्क्वाड
डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल , विलियम ओ’रूर्के।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.