नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच, 15 अक्टूबर को होगा आयोजन

GridArt 20230629 120849484

साल 2023 में होने वाली विश्व कप मैच के सभी मैचों का बेडशीट जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार 15 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. बताते चले कि विश्व कप में आज तक भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा है. भले वह 50-50 का विश्वकप हो या 20-20 का वर्ल्ड कप।

क्रिकेट का महाकुंभ 5 अक्टूबर से शुरू होगा. ICC ने वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (Team Australia) के खिलाफ करेगी. लेकिन, सबकी निगाहें टिकी होंगी इस महाकुंभ के महायुद्ध पर. भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मैच इस विश्व कप का बहुत बड़ा मैच होने वाला है. वजह है वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है और पाकिस्तान की टीम यहां खेलने के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन, अंतिम फैसला ICC को लेना था. अब मैच की तारीख, मैदान सबकुछ तय हो चुका है. मतलब किक्रेट प्रेमियों के लिए ये सबसे बड़ा मैच होने वाला है।

भारत बनाम पाकिस्तान का सबसे बड़ा और हाईवोल्टेज मुकाबला देश के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मुकाबले का आयोजन इस स्टेडियम में कराने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता एक लाख से ज्यादा दर्शकों की है. ऐसे में इस मुकाबले में देश और विदेश से फैंस के उमड़ने की संभावना है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.