SportsCricketNationalTrending

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने जीत से किया आगाज, बांग्लादेश को 84 रन से दी मात

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (IND U19 vs BAN U19) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। शनिवार, 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 84 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 45.5 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई।

भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए आशिकुर रहमान शिबली और जिशान आलम ने 38 रन जोड़े। शिबली को सौम्या पांडे ने आउट किया। वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिशान को राज लिम्बानी ने 14 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। चौधरी मोहम्मद रिजवान अपना खाता भी नहीं खोल सके और सौम्या पांडे का शिकार बने।

शिहाब और इस्लाम ने लड़ी लड़ाई

अरिफुल इस्लाम (41) और मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) के बीच 118 गेंद पर 77 रन की साझेदारी हुई। इस्लाम और शिहाब जेम्स को मुशीर खान ने आउट कर भारत की जीत का रास्ता आसान कर दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका। भारत की तरफ से सौम्या पांडे ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मुशीर खान ने 2 विकेट हासिल किए।

कप्तान ने खेली कप्तानी पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खराब रही। 17 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। 31 तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान उदय सहारन (64) और अर्शिन कुलकर्णी (76) के बीच 144 गेंद पर 116 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

मारुफ ने चटकाए पांच विकेट

प्रियांशु और अरवेल्ली अवनीश ने 23-23 रन का योगदान दिया। सचिन दास ने नाबाद 26 रन का पारी खेल टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ मृधा ने 8 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी