Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

India Vs South Africa : भारत ने अफ्रीका के सामने 125 रनों का आसान लक्ष्य

ByKumar Aditya

नवम्बर 10, 2024
20241110 211714 jpg

India Vs South Africa 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. गकेबरहा में हो रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की हालत खराब हो गई. टीम ने मेजबान अफ्रीकी टीम के सामने 125 रनों का आसान टारगेट सेट किया है.

इस तरह भारतीय टीम ने टेके घुटने

बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने 15 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम ने संभलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम ही रहे. फिर भारतीय टीम ने 87 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके. जबकि अभिषेक शर्मा 4, कप्तान सूर्यकुमार यादव 4, तिलक वर्मा 20 और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए.

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 45 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक संभाला. इस तरह अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम 6 विकेट गंवाकर 124 रनों का स्कोर ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, नकाबा पीटर और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट लिए.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (124/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
संजू सैमसन क्लीन बोल्ड मार्को जानसेन 0 1-0
अभिषेक शर्मा कैच- मार्को जानसेन गेराल्ड कोएत्जी 4 2-5
सूर्यकुमार यादव LBW आउट एंडिले सिमेलाने 4 3-15
तिलक वर्मा कैच- डेविड मिलर एडेन मार्करम 20 4-45
अक्षर पटेल रनआउट (नकाबा पीटर) —- 27 5-70
रिंकू सिंह कैच- गेराल्ड कोएत्जी नकाबा पीटर 9 6-87

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का धांसू रिकॉर्ड

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड धांसू है. पिछली 5 सीरीज से भारतीय टीम हारी नहीं है. इस दौरान 2 सीरीज में भारत को जीत मिली है. जबकि 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम हारी नहीं है. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *