Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फाइनल में भारत को साउथ अफ्रीका के इन 4 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, पड़ सकते हैं भारी

GridArt 20240629 161335702 jpg

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करके फाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाई है। ऐसे में आज फाइनल में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की कड़ी चुनौती होने वाली है। साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ियों से फाइनल में टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।

  1. तबरेज शम्सी

साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी इस विश्व कप में काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी मजबूत दिख रहा है। तबरेज शम्सी अभी तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों 11 विकेट चटका चुके हैं। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ शम्सी ने काफी कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। इस मैच में तबरेज ने 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से थोड़ा संभलकर रहना होगा।

  1. कागिसो रबाड़ा

कागिसो रबाड़ा साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को रबाड़ा अच्छी तरह जानते हैं उनकी कमजोरी और ताकत। इस विश्व कप में रबाड़ा भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक खेले गए 8 मैचों में रबाड़ा 12 विकेट अपने नाम कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रबाड़ा से खतरा हो सकता है।

  1. एनरिक नॉर्टजे

साउथ अफ्रीका के दूसरे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी टीम की जीत में एनरिक नॉर्टजे अहम भूमिका निभा रहे हैं। अपनी स्पीड से इस टूर्नामेंट में एनरिक ने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। अभी तक इस टूर्नामेंट में एनरिक नॉर्टजे 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

  1. मार्को जानेसन

साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को जानेसन का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में कमाल का रहा है। खासकर गेंदबाजी मार्को ने काफी अच्छी की है। बाएं हाथ का ये गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कड़ी परीक्षा ले सकता है। 8 मैचों में मार्को जानेसन 6 विकेट चटका चुके हैं।