इंडो-पैसिफिक देशों में कैंसर उपचार के लिए भारत 4 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध कराएगा: प्रधानमंत्री मोदी

20240922 235358

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कैंसर रोगियों के इलाज के लिए GAVI और QUAD की पहलों के अंतर्गत इंडो-पैसिफिक देशों को भारत 4 करोड़ टीके उपलब्ध कराएगा। यह 4 करोड़ वैक्सीन डोज, करोड़ों लोगों के जीवन में आशा की किरणें बनेंगी। उन्होंने यह बात क्वाड नेताओं के कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में कही। पीएम मोदी ने क्वाड सम्मेलन से इतर, इस आयोजन के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को धन्यवाद दिया और कहा कि इस आयोजन से पता चलता है कि क्वाड देश सस्ता और स्तरीय इलाज उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हमने इंडो-पैसिफ़िक के लिए “क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव” लिया था और मुझे ख़ुशी है कि क्वाड में हमने सर्वाइकल कैंसर जैसे चैलेंज का मिलकर सामना करने का निर्णय लिया है। जब क्वाड कार्रवाई करता है, तो यह सिर्फ राष्ट्रों के लिए नहीं होता है – यह लोगों के लिए होता है। यही हमारे मानव-केंद्रित दृष्टिकोण का सच्चा सार है।

कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कैंसर देखभाल में, इलाज के लिए सहयोग आवश्यक है। कैंसर का भार कम करने के लिए रोकथाम, स्क्रीनिंग, निदान और उपचार का एकीकृत दृष्टिकोण जरूरी है। भारत में बड़े पैमाने पर बहुत ही प्रभावी लागत पर सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम चल रहा है। साथ ही, भारत, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना चला रहा है और सबको सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए स्पेशल सेंटर्स भी बनाए गए हैं। भारत ने सर्वाइकल कैंसर के लिए अपनी वैक्सीन भी बनाई है और AI की मदद से नए उपचार प्रोटोकॉल भी शुरू किये जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है। आज कैंसर देखभाल में काम करने वाले भारत के कई विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में हमारे साथ जुड़े हुए हैं। भारत का दृष्टिकोण है “One Earth, One Health”। उन्होंने कहा कि इसी भावना से, मैं क्वाड मूनशॉट इनिशिएटिव के तहत 7.5 मिलियन डॉलर के सैंपलिंग किट्स, डिटेक्शन किट्स और वैक्सीन्स का सहयोग देने की घोषणा करता हूँ। रेडियोथेरेपी ट्रीटमेंट और कैपेसिटी बिल्डिंग में भी भारत की तरफ से सहयोग दिया जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.