भारत ने एशियन गेम्स के मेंस कबड्डी इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने विवादों से घिरे फाइनल मैच में ईरान को 33-29 से हरा दिया। भारत के अब तक 28 गोल्ड सहित 103 मेडल हो गए हैं। भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया है। दोनों टीमें जब 28-28 की बराबरी पर थी तब पॉइट्स को लेकर विवाद हो गया। मैच सस्पेंड करना पड़ा था। विवाद सुलझने के बाद मुकाबला फिर शुरू हुआ और भारत ने गोल्ड जीत लिया।
भारत को दिन के अन्य गोल्ड पुरुष क्रिकेट, आर्चरी (2 गोल्ड), बैडमिंटन और महिला कबड्डी में मिले।
अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे मेंस क्रिकेट का फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। भारत को टॉप सीडिंग टीम होने की वजह से विजेता घोषित किया गया। इस मैच में एक ही पारी पूरी हो पाई जिसमें अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे। भारत की पारी शुरू नहीं हो सकी।
इससे पहले बैडमिंटन के मेंस डबल्स इवेंट में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भारत को गोल्ड जीता। महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीतने के साथ ही भारत के लिए 100वां मेडल जीता। चीन के गुवांगझोउ में चल रहे इस एशियन गेम्स में भारत को 24 सितंबर को शूटिंग में पहला पदक मिला था। इसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। इससे पहले 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने सबसे ज्यादा 70 मेडल जीते थे।