भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 161 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रन ही बना सकी। मैच जीतते के साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली है।
इस पूरी सीरीज के सभी मैचों में जायसवाल ने तेज शुरुआत तो दी है, लेकिन हर मैच में पॉवरप्ले में ही आउट भी हो गए हैं। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने सिर्फ 10 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 और रिंकू सिंह सिर्फ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
अय्यर ने खेली शानदार पारी
इससे पहले श्रेयस अय्यर ने टी20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 16 गेंद पर 24 और यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ 10, रिंकू सिंह छह, सूर्यकुमार यादव पांच और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन डॉरसिस ने दो-दो विकेट लिए। एरॉन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली।