भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे नया इतिहास, अब तक कोई नहीं कर पाया, पढ़े पूरी रिपोर्ट
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में एक बार फिर से धमाका करने के लिए तैयार हैं। करीब 15 महीने बाद उनकी वापसी इस फॉर्मेट में हो रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से जब मोहाली में पहला मुकाबला होगा तो सभी की नजर विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा पर भी रहने वाली है। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान किया था, उसके बाद माना जा सकता है कि वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखेंगे। इस बीच रोहित शर्मा एक बड़े कीर्तिमान के करीब खड़े हैं। रोहित शर्मा एक ऐसे मुहाने पर हैं, जहां अब तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज पहुंच ही नहीं पाया है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं रोहित शर्मा
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। उनसे आगे कोई है ही नहीं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा के बाद भी जो बल्लेबाज हैं, वे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, यानी उनका ये कीर्तिमान जल्द टूटते हुए भी नजर नहीं आता। रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 148 मैचों की 140 पारियों में कुल मिलाकर 182 छक्के लगाए हैं। लेकिन वो कीर्तिमान क्या है, जो रोहित शर्मा सबसे पहले हासिल कर सकते हैं। दरअसल टी20 इंटरनेशनल में अब तक 200 छक्के किसी ने भी नहीं लगाए हैं। अगर रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जानी वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल मिलाकर 18 छक्के और लगा दें तो वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। तीन मैचों में 18 छक्के लगाना वैसे तो आसान काम नहीं है, लेकिन रोहित शर्मा जैसों के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है।
रोहित शर्मा के बाद इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा सिक्स
रोहित शर्मा के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 173 छक्के, एरॉन फिंच 125 छक्के और क्रिस गेल के नाम 124 छक्के हैं। ये सभी खिलाड़ी अब इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेलते हैं। इसके बाद नंबर आता है सूर्यकुमार यादव का जो इस लिस्ट में नंबर 5 पर हैं। उनके नाम 60 मैचों की 57 पारियों में ही 123 छक्के हो गए हैं। यानी रोहित शर्मा के बाद वही एक एक्टिव बल्लेबाज हैं, लेकिन वे रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के इस कीर्तिमान को कोई तोड़ता फिलहाल तो नजर नहीं आता।
रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 भी खेलते नजर आ सकते हैं
रोहित शर्मा अभी अफगानिस्तान के खिलाफ तो तीन मैच खेलेंगे ही, साथ ही पूरी उम्मीद है कि वे टी20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में वहां भी उनके पास मौका होगा कि वे अपने सिक्स की संख्या में अच्छा खासा इजाफा करें। रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को जरूर बनाना चाहेंगे, ताकि जब भी 200 इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो उसमें रोहित का नाम सबसे पहले लिया जाए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.