जितनी PAK खिलाड़ियों की सैलरी नहीं, उससे ज्यादा टैक्स देते हैं भारतीय क्रिकेटर्स; देखें पूरी लिस्ट

GridArt 20240905 155729079

भारत में क्रिकेट को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में फैंस के मन में ये दिलचस्पी भी रहती है कि आखिर भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई कितनी होती है और वे सरकार को टैक्स कितना देते हैं। जिसको लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके मुताबिक जितनी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की सैलरी नहीं है उससे ज्यादा भारतीय क्रिकेटर्स सालाना टैक्स देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक सालाना कितना टैक्स सरकार को देते हैं।

विराट कोहली देते हैं सबसे ज्यादा टैक्स

विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। लेकिन सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले विराट पहले क्रिकेटर है। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कमाई सालाना 1900 करोड़ से ज्यादा की कमाई है। वहीं साल 2023-24 में कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। जो इस साल किसी भी क्रिकेटर द्वारा दिया जाने वाला सबसे ज्यादा टैक्स है।

एमएस धोनी ने दिया इतना टैक्स

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 1040 करोड़ रुपये हैं। वहीं साल 2023-24 में धोनी ने 38 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। धोनी इस साल दूसरे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं।

सचिन तेंदुलकर ने भरा 28 करोड़ का टैक्स

पूर्व भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिनको तोड़ पाना उतना आसान नहीं है। वहीं बात अगर सचिन की नेटवर्थ की करे तो उनकी नेटवर्थ 1436 करोड़ रुपये हैं। वहीं साल 2023-24 में सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। सचिन इस साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.