Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 24 में 7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 में 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी : एडीबी

ByKumar Aditya

सितम्बर 26, 2024
202409263231002 jpg

एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की ओर से जारी किए गए ताजा अनुमान में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2024 (31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) में 7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2025 में 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। यह अनुमान सितंबर 2024 की बैंक की ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक रिपोर्ट’ में जारी किया गया।

रिपोर्ट में बताया गया कि सामान्य से अच्छा मानसून होने के कारण भारत में मजबूत कृषि वृद्धि दर देखने को मिल सकती है। इससे वित्त वर्ष 2024 में देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा।

एडीबी की ओर से वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के लिए इंडस्ट्रीयल और सर्विसेज सेक्टर के साथ निजी निवेश और शहरी खपत के लिए भी आउटलुक को सकारात्मक रखा गया है। बैंक ने कहा कि सरकार की ओर से रोजगार से जुड़े इनिशिएटिव के कारण वित्त वर्ष 2025 में श्रम की मांग में इजाफा देखने को मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

भारत में एडीबी के कंट्री निदेशक मियो ओका ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने वैश्विक उठापटक के बीच भी काफी मजबूती दिखाई है और तेज वृद्धि दर से बढ़ रही है। कृषि क्षेत्र में सुधार होने के चलते ग्रामीण खर्च बढ़ेगा। इसका असर देश के इंडस्ट्री और सर्विसेज सेक्टर पर देखने को मिलेगा।

सरकार की ओर से राजकोषीय समेकन पर ध्यान दिए जाने के कारण जीडीपी के मुकाबले केंद्र सरकार का कर्ज वित्त वर्ष 2024 में घटकर 56.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह वित्त वर्ष 2023 में 58.2 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर 4.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसकी वजह खाद्य उत्पादों की कीमतें अधिक होना है। एडीबी की ओर से कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को छोटी अवधि में जोखिम वैश्विक स्तर पर पैदा होने वाले तनावों से है, जिसके कारण आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो सकती है।