Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारतीय हॉकी टीम ने रिकॉर्ड 5वीं बार जीता एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब

ByKumar Aditya

सितम्बर 17, 2024
Indian hockey team scaled

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से मात दी है. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 5 वीं पर इस ट्रॉफी पर कब्ज कर अपनी बादशाहत बरकार रखी है. इस मैच में एकलौते गोल करने वाले जुगराज सिंह हीरो रहे.भारत ने चीन को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में 1-0 से हराया। जुगराज का एक गोल भारत के लिए काफी रहा। इंडिया ने इस टूर्नामेंट में 25 गोल सेमीफाइनल तक किए थे और चीन ने सिर्फ 10 गोल किए थे। हालांकि, फाइनल में चीन ने कड़ी टक्कर दी।

पांचवी बार मैदान पर ट्रॉफी कब्जे करने उतरी थी भारत

भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन से मुकाबला करने उतरी थी. लेकिन चीन ने भी भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी. चीन की टीम ने भारत को तीन क्वार्टर तक गोल नहीं करने दिया. लेकिन भारत को चौथे क्वार्टर में गोल करने में सफलता मिली. जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर में गोल कर भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय टीम एक और ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता मिली.

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम रही अजेय

भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे अभियान में अजेय रही. भारतीय टीम ने अपने लीग के सारे मैचों को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराया और फाइनल में जगह बनाई. वहीं चीन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था.