भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ है। हालांकि, बाजार के सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 33 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 74119 अंक और निफ्टी 19 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 22493 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का ट्रेंड देखा गया। निफ्टी बैंक 129 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 47835 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई पर बढ़ने वाले शेयर की संख्या गिरने वाले के मुकाबले ज्यादा थी। 1360 शेयर हरे निशान में और 830 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी गई। दोनों इंडेक्स करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील,टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, बजाजा फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले, टीसीएस, एलएंडटी, एचयूएल, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और एनटीपीसी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ। एमएंडएम, रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन. पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और इन्फोसिस गिरकर बंद हुए।
वैश्विक बाजारों का हाल
वैश्विक बाजारों का हाल मिलाजुला रहा है। टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में बंद हुए। वहीं, सियोल, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार में खरीदारी देखी गई। अमेरिका के बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड हल्की मंदी के साथ 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है।
बता दें, शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ अपनी शुरुआत की थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह मार्केट खुलने (9 बजकर 15 मिनट) पर 47.47 अंक उछलकर 74133.46 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी करीब 25.85 अंक उछलकर 22499.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा था।