हार के बाद टूट गए थे भारतीय खिलाड़ी, रूला देंगे ये Videos
पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन भारतीय फैंस के लिए थोड़ा दुखद रहा था। जिसकी वजह सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम का हार जाना था। इस बार भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन अभी तक पेरिस ओलंपिक में काफी शानदार रहा था। जिसके चलते टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के काफी चांस माने जा रहे थे और टीम इंडिया से इस बार गोल्ड मेडल की भी उम्मीद थी।
लेकिन जर्मनी ने टीम इंडिया को हराकर करोड़ों भारतीयों के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी सपना तोड़ दिया। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी रोते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर भी अब खिलाड़ियों के इमोशनल वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जो आपको भी रूला देंगे।
Cheer up, boys!
You played your hearts out, and even though we may not win gold this time, you'll always be gold to us.
Proud of you all! 🇮🇳 🫡 #INDVSGER pic.twitter.com/dZi6NASgi5
— Siddharth (@SidKeVichaar) August 6, 2024
कप्तान से लेकर बाकी खिलाड़ी तक लगे थे रोने
सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत में टीम इंडिया काफी अच्छी लय में लग रही थी। टीम इंडिया की तरफ से पहले क्वार्टर में ही कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके बाद दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने शानदार वापसी करके 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी।
टीम इंडिया ने तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया था लेकिन अंत में जर्मनी ने तीसरा गोल करके जीत सुनिश्चित कर ली थी। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी अंदर से टूट गए थे। जो जहां तक वहीं बैठ गया और कुछ खिलाड़ियों को रोते हुए देखा गया। भारतीय खिलाड़ियों के ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
Once Jimmy Neesham Said – "Kids, don't take up sport. Take up baking or something. Die at 60 really fat and happy"
Heart break 💔 for 1.40 billion 🇮🇳#INDvsGER pic.twitter.com/8rcwzd3A0l
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 6, 2024
फैंस दे रहे अलग-अलग रिएक्शन
खिलाड़ियों के रोते हुए वीडियो को देखकर फैंस भी भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं। हार के बाद भी भारतीय फैंस अपनी टीम के साथ खड़े हैं और सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.