Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए भारतीय रेलवे ने दी सौगात, अहमदाबाद-मुंबई के बीच सुपरफास्ट ट्रेनों का ऐलान; जानें समय

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023
GridArt 20231118 161132400 scaled

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में मुंबई से भी लोग क्रिकेट देखने अहमदाबाद जाएंगे। लोगों को अहमदाबाद जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए रेलवे की ओर से क्रिकेट के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यह सभी ट्रेने 18 नवंबर को मुंबई में अलग-अलग स्टेशनों से अलग-अलग समय पर चलेंगे जो अहमदाबाद जाएंगी।

मुंबई से अहमदाबाद के बीच ट्रेनों का ऐलान

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (09001/09002)

बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09001) शनिवार 18 नवंबर को 23:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 07:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09002) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 04:00 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (09049/09050)

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल (09049) शनिवार 18 नवंबर को 23:55 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 08:45 बजे यह ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09050) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 06:20 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (01153/01154)

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (01153) शनिवार 18 नवंबर को 22:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (01154) सोमवार 20 नवंबर को 01:45 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे।

यहां लें अधिक जानकारी

ट्रेन संख्या 09001/09002, 09049/09050 और 01153/01154 की बुकिंग 18 नवंबर 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।  उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *