भारतीय रेलवे ने छठ पूजा को लेकर पटना के लिए किया 2 ट्रेनों का इंतजाम, 15 नवंबर को कर सकेंगे यात्रा; जानें सभी जानकारी

GridArt 20231114 120612811

छठ पूजा का समय आते ही लोगों को सबसे बड़ी चिंता यही सताती है कि वह घर कैसे जाएं। दरअसल छठ पूजा की वजह से ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। ऐसे में रेलवे में कंफर्म सीट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

इस बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी से पटना के लिए दो ट्रेनों की व्यवस्था की है जो 15 नवंबर को चलेंगी। इस बारे में ईस्ट कोस्ट रेल चीफ पीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि हमें बहुत अधिक भीड़ होने की उम्मीद है और इसलिए ट्रेन की क्षमता 1000 है। यह 14 और 16 नवंबर को पटना से वापस आएंगी। हमने आरपीएफ सुरक्षा बढ़ा दी है।

पटाखे साथ लेकर चलने पर होगी कार्रवाई

बिस्वजीत साहू ने बताया कि ये ट्रेन 16 कोच की है। ये ट्रेन पुरी से रात 11.30 बजे निकलेगी और पटना दोपहर करीब 2.30 बजे तक पहुंचेगी। पटाखे लेकर चलना दंडनीय अपराध है। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसलिए यात्री गलती से भी पटाखे लेकर ना चलें।

छठ पूजा पर ट्रेन की टिकट ना मिले तो क्या करें?

अक्सर ये देखा गया है कि छठ पर भारी भीड़ होने की वजह से यात्रियों को ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई और विकल्प हैं, जिससे आप अपने घर पहुंच सकते हैं।

दरअसल छठ पर घर जाने के लिए महीनों पहले लोग ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं। इस वजह से पूजा के नजदीक आते ही ट्रेनों में टिकट की किल्लत होने लगती है। अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाया है तो आप बस से यात्रा कर सकते हैं।

दिल्ली से तमाम बसें चलती हैं, जिनका किराया भी बहुत ज्यादा नहीं होता है। इसके अलावा त्यौहार के समय रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इनके जरिए भी यात्रा कर सकते हैं। प्राइवेट कार,रेंटल कैब्स या शेयरिंग कैब्स की मदद से भी छठ पूजा पर अपने घर जाया जा सकता है। वहीं निजी कार से यात्रा करना भी खराब विकल्प नहीं है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.