हरियाणा के बलराज पंवार पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने रोइंग प्रतियोगिता में रिक चेंज मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 6 देशों की रोइंग प्रतियोगिता में बलराज पंवार ने चौथा स्थान हासिल किया था। अब उनके पास ये आगे के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम मौका था। दूसरे राउंड में वो दूसरे स्थान पर रहे। बलराज पंवार भारतीय सेना में जवान हैं।
बलराज पंवार पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
भारत के एकमात्र रोवर बलराज पंवार ने खेलों के महाकुंभ में पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने रेपचेज में 7:12.41 का समय लिया। वो मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। मंगलवार 30 जुलाई को दोपहर 1:40 बजे उनका अगला मुकाबला होगा। इस दौरान वो किसी भी ओलंपिक रोइंग स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने एशियाई खेलों में चौथा स्थान हासिल किया है।
मां को है बेटे पर भरोसा
अपने बेटे को लेकर बलराज की मां कमला ने कहा था, ‘उन्हें भरोसा है कि उनका बेटा ओलंपिक के फाइनल मैच में जगह बनाएगा और वो भारत के लिए गोल्ड जीतकर लाएगा। फिलहाल वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।’
कहा जाता है भारतीय रोइंग का एमएस धोनी
वो पेरिस ओलंपिक में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। ओलंपिक से पहले उन्होंने कहा था कि अगर वो सेमीफाइनल में भी पहुँच जाते हैं तो उनके लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी। कोई भी भारतीय नाविक अभी तक वहां नहीं पहुंच सका है। अगर आप ओलंपिक वेबसाइट पर उनका उपनाम देखेंगे तो उसमे भारतीय रोइंग का एमएस धोनी लिखा हुआ है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी है। मेरी उनसे कोई तुलना नहीं है। लेकिन अगर मैं पदक जीत जाता हूं तो यह ठीक भी रहेगा।