भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 184 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया को चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट मिला था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 155 के स्कोर पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से इस पारी में सिर्फ यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 84 रन देखने को मिले, इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक समय नहीं बिता सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 जबकि नाथन लियोन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी तक अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता मुकाबला
Related Post
Recent Posts