Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

ByRajkumar Raju

जून 1, 2024 #Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. दरअसल, पिछले दिनों दिनेश कार्तिक आईपीएल में खेलते नजर आए थे. दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 26 टेस्ट मैचों के अलावा 95 वनडे और 60 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

साथ ही दिनेश कार्तिक आईपीएल के 257 मैच खेले. आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लॉयंस के लिए खेले.

बताते चलें कि आज दिनेश कार्तिक अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. बहरहाल, दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन पर फैंस को चौंका दिया है. हालांकि, इस बात के कयास पहले से लग रहे थे कि दिनेश कार्तिक जल्द क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तकरीबन 20 साल पहले 2004 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

इस तरह दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल तकरीबन 20 सालों तक चला. यह विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के अलावा आईपीएल समेत डोमेस्टिक मैचों में खेला. सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने दिल की बात कही है.

तकरीबन 20 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2004 में टेस्ट डेब्यू किया था.इसके बाद 5 सितंबर 2004 को भारत के लिए पहली बार वनडे फॉर्मेट में खेले. जबकि भारत के लिए दिनेश कार्तिक पहली बार टी20 फॉर्मेट 1 दिसंबर 2006 को खेले. इसके अलावा वह आईपीएल में लगातार अलग-अलग टीमों के लिए खेलते रहे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *