एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना जलवा बिखेरा है। स्मृति मंघाना की कप्तानी वाली टीम ने नॉकआउट मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इसी के साथ टीम का एक मेडल भी कंफर्म हो गया है। भारतीय टीम अगर फाइनल जीत जाती है तो इतिहास रच देगी।
बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आते पस्त नजर आई। पूजा वस्त्राकर ने 4 जबकि तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, अमनजोत कौर और देविका वैद्य ने एक-एक विकेट लेकर बांग्लादेश की महिलाओं को 51 रन पर आउट कर दिया, जो कि उनके खिलाफ महिला टी20 का सबसे कम टोटल है।
भारत महिला टीम ने जवाब में सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा के विकेट गंवाने के बावजूद 8.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया और कम से कम रजत पदक पक्का किया।
मलेशिया के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
भारत ने मलेशिया के खिलाफ अपने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। टी20 मुकाबले को पहले ही छोटा करके प्रति पक्ष 15 ओवर कर दिया गया था, लेकिन मौसम के कारण दूसरी पारी में केवल दो गेंदें ही संभव हो सकीं। अंत में, भारत, जिसने निर्धारित 15 ओवरों में 173/2 का विशाल स्कोर बनाया था, को उनकी बेहतर रैंकिंग के कारण विजेता घोषित किया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): शमीमा सुल्ताना, शाति रानी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्टोरी, रितु मोनी, मारुफा एक्टर, नाहिदा एक्टर, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, राबेया खान।
भारतीय महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।