भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा, स्नेह राणा ने की झूलन गोस्वामी के इस रिकॉर्ड की बराबरी

GridArt 20240701 200320067

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया। चार दिन तक चले इस मैच में टीम इंडिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी। टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज भी जीत ली है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में स्नेह राणा ने दस विकेट हासिल किए।

स्नेह राणा ने दिखाया दम

स्नेह राणा ने इस मुकाबला में दस विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने 77 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट हासिल किए। उनके आलावा दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड ने भी दो दो विकेट लिए। वहीं, पूजा वस्त्रकार, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी एक एक विकेट हासिल किए। झूलन गोस्वामी के बाद स्नेह राणा एक टेस्ट मैच में दस विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

10 विकेट से हासिल की जीत

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 6 विकेट पर 603 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक और स्मृति मंधाना ने शतक लगाया था। जबकि जेमिमा रॉड्रिक्स, हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने अर्धशतकीय पारी खेली। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 266 रन पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें फालोआन दिया था।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी भी 373 रन पर ही सिमट गई थी। जिसके बाद बाद टीम इंडिया को सिर्फ 37 रनों का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.