भारतीय महिला टीम ने बनाई फाइनल में जगह, सेमीफाइनल में रेणुका सिंह ने रचा इतिहास
महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में आज भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने दस विकेट से जीत हासिल करके के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस स्कोर को मात्र 11 ओवर में ही हासिल कर लिया।
11 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
81 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही। शैफाली और स्मृति मंधाना ने मात्र 11 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया। शैफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 55 रन बनाए। अपनी पारी में स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया।
भारतीय महिला टीम अभी तक एशिया कप में अजेय रही है। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में नेपाल, पाकिस्तान और UAE से हराया था। सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली रेणुका ठाकुर सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
India sail into Asia Cup 2024 final with a 10-wicket win over Bangladesh 👊#INDvBAN 📝: https://t.co/eJU3H6Bmuw | 📸: @ACCMedia1 pic.twitter.com/ux0kFXt0fL
— ICC (@ICC) July 26, 2024
रेणुका सिंह ठाकुर ने मचाया धमाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम के लिए ये किसी बुरे सपने की तरह रहा। 35 रन के अंदर ही पूरी टीम वापस पवेलियन लौट गई थी। निगार को छोड़ कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका और पूरी टीम 80 रन पर ही सिमट गई।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन निगार सुल्ताना ने बनाए। उन्होंने 51 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए।
India limit Bangladesh to 80/8 in the Women’s T20 Asia Cup semi-final 💥#INDvBAN 📝 : https://t.co/tIrgW42bdD
📷 : @ACCMedia1 pic.twitter.com/Tt8iui4PCK
— ICC (@ICC) July 26, 2024
टीम इंडिया के लिए रेणुका ने 4 ओवर में 2.5 की इकॉनमी से 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। उनके अलावा राधा यादव ने 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.