समस्तीपुर/जयपुर | 29 अप्रैल 2025:
आईपीएल 2025 में सोमवार की रात इतिहास बन गया। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तूफान ला दिया है। वैभव की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत RR ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हराया। राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़कर शतक पूरा करने वाले वैभव को इस प्रदर्शन के बाद ‘बिहार का ब्रायन लारा’ कहा जाने लगा है।
छक्के से पारी की शुरुआत, रिकॉर्ड्स की झड़ी
बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का मारकर पारी की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 265.79 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। ईशांत शर्मा के एक ही ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़कर उन्होंने अपना दबदबा जमाया।
वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक (35 गेंदों में) बनाया, जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए यह अब तक का सबसे तेज शतक है।
गांव में मनाया गया जश्न
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव के शतक के बाद गांव में दीवाली जैसा माहौल देखने को मिला। लोगों ने केक काटकर जश्न मनाया और पूरे गांव ने मिलकर अपने लाल की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व जताया। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के वैभव ने 5 साल की उम्र से ही बल्ला थाम लिया था। उनका क्रिकेटिंग सफर समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी में कोच ब्रजेश झा की देखरेख में शुरू हुआ था।
“यह सिर्फ वैभव की जीत नहीं, ताजपुर और बिहार की जीत है,” – ब्रजेश झा, कोच
वैभव के कोच ब्रजेश झा ने बताया कि मैच से एक दिन पहले वैभव ने उनसे फोन पर बात कर गेम प्लान और टिप्स लिए थे। उन्होंने कहा कि यह पारी वैभव की वर्षों की मेहनत का नतीजा है।
पिता का संघर्ष, मां की तपस्या
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने अपने घर के सामने टर्फ पिच बनवाकर बेटे को अभ्यास करने का अवसर दिया, जबकि उनकी मां रोज़ 11 टिफिन तैयार करती थीं — एक वैभव के लिए और बाकी साथी खिलाड़ियों के लिए। परिवार की इसी त्याग और समर्पण का फल आज पूरे देश के सामने है।
स्थानीय लोग बोले – राहुल द्रविड़ का धन्यवाद
स्थानीय नागरिकों ने राहुल द्रविड़ का आभार जताया, जिन्होंने वैभव को मौका दिया। उमेश कौशिक नामक एक ग्रामीण ने कहा:
“हम लोग रात को मैच देख रहे थे और वैभव को खेलता देख काफी खुशी हुई। राहुल द्रविड़ ने वैभव को मौका दिया, इसलिए हम उनके शुक्रगुजार हैं।”
तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड
- सबसे कम उम्र में टी20 और IPL शतक – 14 वर्ष 32 दिन
- राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज शतक – 35 गेंद
- IPL में दूसरा सबसे तेज शतक – क्रिस गेल (30 गेंद) के बाद
- गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक – 17 गेंद
- RR के लिए सबसे बड़ी साझेदारी – 166 रन यशस्वी जायसवाल के साथ
“गेंदबाजों से डर नहीं लगता” – वैभव
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए वैभव ने कहा,
“यह पल किसी सपने से कम नहीं। मैं सिर्फ गेंद पर फोकस करता हूं, डरने जैसा कुछ नहीं है।”
पहले ही कर चुके हैं फर्स्ट क्लास डेब्यू
बता दें कि वैभव ने 2024 में बिहार की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया अंडर-19 टीम में चुना गया, जहां उन्होंने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर सबको चौंका दिया था।