KanpurUttar Pradesh

भारत का ऑलराउंड प्रदर्शन, बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराकर किया क्लीन स्वीप

भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को कानपुर में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। भारत ने 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (51) के अर्धशतक और विराट कोहली की 29 रन की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट से जीत अपने नाम की। इससे पहले गेंदबाजों के दम पर बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन 26/2 के आगे खेलते हुए 146 रन पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन, सप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि आकाशदीप ने एक विकेट झटका। बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में शादमान इस्लाम (50) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। पहली पारी में शतक लगाने वाले मोमिनुल हक भी मात्र 2 रन ही बना पाए। इससे पहले भारत ने पहले टेस्ट में चौथे दिन मैच जीतकर विजय के साथ सीरीज की शुरूआत की थी।

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां दूसरी पारी में दो विकेट पर 26 रन बनाए। भारत से पहली पारी के आधार पर 52 रन से पिछड़ी बांग्लादेश की टीम अब भी 26 रन से पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर शादमान इस्लाम सात रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मोमीनुल हक ने अभी खाता नहीं खोला है। बांग्लादेश के पहली पारी में 233 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की थी।

यशस्वी जायसवाल (72) और केएल राहुल (68) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के किलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी 285/9 के स्कोर पर घोषित की। इस दौरान भारतीय टीम ने सबसे तेज टीम शतक और टीम की तरफ से सबसे तेज 200 रन का रिकॉर्ड भी बनाया।

चौथे दिन मेहमान टीम ने मोमिनुल हक की शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए थे। मोमिनुल ने 194 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन की धेर्यपुर्वक पारी खेली। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज, अश्विन और आकाशदीप ने 2-2 विकेट झटके जबकि एक विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहा।

इससे पहले तीसरा दिन गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था। दूसरे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया था। सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई जिससे ग्रीन पार्क स्टेडियम पर दूसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका। मैदानकर्मियों ने 11.15 के आसपास बारिश रूकने पर तीन सुपर सोपर्स लगाए। रोशनी भी साफ नहीं थी लिहाजा सवा 2 बजे आधिकारिक तौर पर खेल रद्द करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश की संभावना है लेकिन सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है। ऐसे में मैच ड्रॉ की ओर बढता दिख रहा है। पहले दिन बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे जब बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके जा सके थे। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को आउट किया था जबकि रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के विकेट लिए थे। भारत दो मैचों की श्रृंखला में पहला टेस्ट 280 रन से जीतकर 1.0 से आगे है।

इससे पहले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शुक्रवार को टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। वर्षा और खराब मौसम के कारण मैच निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से शुरु हुआ। ग्रीनपार्क मैदान पर बीती रात बारिश से गीली आउटफील्ड को सुखाने में ग्रांउड स्टाफ ने कड़ी मशक्कत की। मैदानी अंपायर साढ़े 9 बजे मैदान का निरीक्षण किया और 10 बजे टॉस के ऐलान की घोषणा की। मैच साढ़े 10 बजे शुरु हुआ। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट जीत कर अपराजेय बढ़त हासिल कर चुके भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया है और वह पिच में व्याप्त नमी का लाभ उठाने के लिए चेन्नई टेस्ट की तरह 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है।

1964 के बाद पहली बार हुआ ऐसा 

बांग्लादेश ने नाहिद राणा और तस्कीन अहमद के स्थान पर तैजुल इस्लाम और खालिद को जगह दी है। टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले मैच में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी मगर बाद में टीम ने वापसी कर ली थी। यहां दिलचस्प है कि 1964 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भी टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है क्योंकि ग्रीनपाकर् की पिच पर चौथी पारी में खेलना अति दुष्कर हो जाता है।

इस मैदान का रिकॉर्ड

यहां अब तक 23 टेस्ट मैच खेले जा चुके है जिसमें भारत के पक्ष में सात मैच आये हैं जबकि तीन में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 13 मैचों में हार जीत का फैसला नहीं हो सका है। भारत ने यहां पिछला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में खेला था जिसमें हार जीत का फैसला नहीं हो सका था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 : 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफकिर रहीम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज़, लिटन दास (विकेटकीपर), हसन महमूद, खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी