भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारत की टीम 185 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई। भारत पहली पारी के आधार पर 4 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने 57 रनों की पारी खेली।
लंच का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 33 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटने के साथ ही लंच की घोषणा हो गई है। बुमराह को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए। प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में भी तीन विकेट आए। नीतीश रेड्डी और बुमराह ने 2-2 शिकार किए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए। प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में भी तीन विकेट आए। नीतीश रेड्डी और बुमराह ने 2-2 शिकार किए।
9वां झटका लगा
ब्यू वेबस्टर अर्धशतक बनाकर आउट। 57 रनों की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने कूदकर पकड़ा स्लिप में कैच। ऑस्ट्रेलिया को 166 रन पर लगा 9वां झटका।
टीम इंडिया का कमबैक
मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर आउट। नीतीश रेड्डी को मिली दूसरी सफलता। ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 21 रन पीछे है।
कमिंस आउट
नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 7वां झटका। कप्तान पैट कमिंस को 10 रन के स्कोर पर स्लिप में कैच आउट करवाया। अब ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया के पहली पारी के स्कोर से आगे निकलने का दवाब बन गया है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी 185 रन से 23 रन पीछे है।
बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया
जसप्रीत बुमराह की कमर में तकलीफ है। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके विजुअल भी सामने आए हैं। अब देखना होगा कि बुमराह इस मैच में आगे गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं।
ब्यू वेबस्टर ने जड़ा अर्धशकतक
ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतक डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने बीच मैच में मैदान छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है।
कैरी सस्ते में आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने एक और बड़ी सफलता दिला दी है। एलेक्स कैरी को 21 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। कैरी के रुप में ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा बड़ा झटका।
ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष जारी
एलेक्स कैरी और ब्यू वेबस्टर के बीच साझेदारी पनप रही है। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
दूसरे सेशन का खेल शुरू
दूसरे दिन, दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया इस वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 101/5 है।
भारत के नाम रहा पहला सेशन
दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। इस सेशन में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने 1 विकेट और सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक सफलता मिली। अब यहां से टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को 200 रन से पहले समेटने की होगी।
लंच का ऐलान
दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 101 रन पर लौटी पवेलियन। स्टीव स्मिथ लंच से ठीक पहले 33 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया।
स्टीव स्मिथ लौटे पवेलियन
स्टीव स्मिथ बने प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन। स्टीव स्मिथ ने 33 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह वह 10 हजार रन बनाने से चूक गए।
50 रनों की पार्टनरशिप पूरी
नीतीश कुमार रेड्डी का महंगा ओवर। एक ही ओवर में खाए 3 चौके। इसके साथ ही स्मिथ और वेबस्टर के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी।
इतिहास रचने के करीब स्मिथ
स्टीव स्मिथ टेस्ट में 10 हजार रन बनाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। चौके के साथ वह इस मुकाम के और भी नजदीक पहुंचे। अब उन्हें 10 हजार रन बनाने के लिए सिर्फ 14 रनों की दरकार है। स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन के क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बनेंगे।
भारत के बाहर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- 32 – जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया 2024/25
- 31 – बिशन सिंह बेदी, ऑस्ट्रेलिया 1977/78
- 28 – बीएस चंद्रशेखर, ऑस्ट्रेलिया 1977/78
- 27 – सुभाष गुप्ते, वेस्टइंडीज 1952/53
- 25- ईएएस प्रसन्ना, ऑस्ट्रेलिया 1967/68
50 रन के पार ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने जैसे-तैसे 50 रन का स्कोर पार कर लिया है। स्टीव स्मिथ और डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने अब मोर्चा संभाल लिया है। यहां से ऑस्ट्रेलिया की कोशिश विकेट बचाते हुए 100 रन का आंकड़ा छूने की होगी।
मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद सिराज ने पहले सेशन में कमाल कर दिया है। सिराज ने सैम कोंस्टास के बाद ट्रेविस हेड को 4 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन के भीतर 4 विकेट खो दिए हैं।
कोंस्टास बने सिराज का शिकार
जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने दिलाई सफलता। सैम कोंस्टास 23 रन बनाकर लौटे पवेलियन। ऑस्ट्रेलिया को 35 रन के स्कोर पर लगा तीसरा बड़ा झटका।
10 ओवर का खेल समाप्त
सैम कोंस्टास 23 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।
बुमराह का दूसरे दिन धमाकेदार आगाज
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का आगाज होने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मार्नश लाबुशेन को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके साथ ही बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।