भारत की पारी 376 रन पर सिमटी, हसन महमूद ने झटके 5 विकेट

20240920 105336

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन 339 रन का स्कोर खड़ा किया था. दूसरे दिन के खेल में भारत ने 37 रन और बनाए. अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने 86 रन की शानदार पारी खेली. पहली पारी में भारत का स्कोर 376 है.

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए. दूसरे दिन के खेल में भारत ने और 37 रन बनाए और स्कोर को 376 तक पहुंचाया. रवींद्र जडेजा ने 86, आकाशदीप ने 17 और रविचंद्रिन अश्विन ने 113 रन की शानदार पारी खेली. बांग्लादेश के हसन महमूद ने शानदार 5 विकेट झटके.

मैच के पहले हाफ में बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा था. क्योंकि भारत ने लगातार अपने विकेट खो दिए थे. बांग्लादेश के हसन महमूद ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आउट किया और कुल 4 विकेट अपने नाम किए. अब उनका लक्ष्य अश्विन और जडेजा का विकेट है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.