Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत के जयचंद देश के हितैषी नहीं..इजराइल में आतंकी हमले पर विजय सिन्हा का बयान

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 15, 2023
GridArt 20230625 183011948

गया पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आतंकवाद के मसले पर कहा है कि इसके खिलाफ सदैव भारत रहा है. इजराइल पर आतंकी हमले के बाबत कहा कि देश के अंदर भी कुछ जयचंद हैं, वह सुधरे और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दें. आतंकवाद के खिलाफ भारत रहा है, लेकिन जयचंद मानसिकता के लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि देश के अंदर जो जयचंद हैं, वह सुधर जाएं और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दें. इजराइल में आतंकी हमले को लेकर पूछे गए सवाल के बाबत कहा, कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है. इस तरह के मानसिकता के लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते है।

बिहार के जिलों में बलात्कार और हत्या की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता तक की हत्या हो रही है. बालू माफिया काफी सक्रिय हैं. बालू माफिया बिहार में समानांतर सरकार चला रहे हैं, जिसके कारण हो रहे अवैध खनन से नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और बच्चों की डूब कर मौतें हो रही हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी तो गया धाम को अयोध्या, काशी और मथुरा की तरह पहचान दिलाई जाएगी. गया मोक्ष की नगरी है और यहां विश्व भर से लोग आते हैं. यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. किंतु विकृत मानसिकता और उदासीनता के कारण समुचित विकास नहीं हो सका है. गया धाम में भावनात्मक आस्था के कारण पूरे विश्व से लोग आते हैं. महाकाल उज्जैन के तर्ज पर शहर के अंदर गया जी के विकास की जरूरत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *