Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच
Paris Olympics 2024 का कल भव्य उद्घाटन होगा, लेकिन उससे पहले आज से ही खेलों की शुरुआत हो जाएगी। खेलों के इस महाकुंभ में दुनिया भर से 10,500 खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन भारत के 6 खिलाड़ी अपने सफर का आगाज करेंगे। आइए इस रिपोर्ट में हम जानते हैं ये कौन से खिलाड़ी हैं और किस खेल में अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। साथ ही आप किस प्लेटफॉर्म पर इनके मैचों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
इस खेल से भारत के सफर का होगा आगाज
पेरिस ओलंपिक में भारत के अभियान की शुरुआत तीरंदाजी के खेल से होगी। उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले भारत के 6 तीरंदाज पेरिस के लेस इनवैलिड्स में रैंकिंग राउंड की स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। भारत ने टोक्यो ओलंपिक-2012 के बाद पहली बार 6 तीरंदाजों के दल को भेजा है। इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों ने रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया है। भारत के 6 तीरंदाज स्पर्धा के सभी 5 पदक स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
कौन हैं ये 6 तीरंदाज
पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से तीरंदाजी में चुनौती पेश करने वाले ये खिलाड़ी धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव, भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भक्त हैं।
Olympics 2024 Archery LIVE Ranking Round: Women In Action For India's First Event https://t.co/cUX8uXY65M
— Adam (@Toyertoys5) July 25, 2024
क्या खत्म हो पाएगा सूखा
भारत 1988 के ओलंपिक से लगातार तीरंदाजी की स्पर्धा में हिस्सा ले रहा है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी अब तक ओलंपिक का पदक नहीं जीत सका है। कई बार भारत के तीरंदाज मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गए थे। इस बार भारत की ओर से युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों की मिक्स टीम भेजी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भारत तीरंदाजी में अपना खाता खोल सकता है। विश्व की नंबर-1 तीरंदाज रही दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय चौथी बार ओलंपिक में खेलने उतरेंगे, जबकि जबकि प्रवीण जाधव टोक्यो ओलंपिक के बाद दूसरा ओलंपिक खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, दुनिया के सबसे होनहार युवा पुरुष तीरंदाजों में से एक धीरज बोम्मादेवरा, अंकिता भक्त और भजन कौर पेरिस ओलंपिक में पदार्पण कर रहे हैं।
कब और कहां देख सकेंगे मैच
पेरिस ओलंपिक में भारत के अभियान की शुरुआत कर रहे इन खिलाड़ियों के मैच को स्पोर्ट्स-18 लाइव टीवी पर देखा जा सकता है। वहीं, मोबाइल पर फ्री में दर्शक जियो सिनेमा एप पर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड दोपहर 1 बजे और पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड शाम 5:45 बजे (दोनों भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।
पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी का पूरा कार्यक्रम
तारीख समय आयोजन
25 जुलाई 13:00 महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
17:45 पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
28 जुलाई 13:00 महिला टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड
17:45 महिला टीम क्वार्टरफाइनल
19:17 महिला टीम सेमीफ़ाइनल
20:18 महिला टीम कांस्य पदक मैच
20:41 महिला टीम स्वर्ण पदक मैच
29 जुलाई 13:00 पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड
17:45 पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल
19:17 पुरुष टीम सेमीफ़ाइनल
20:18 पुरुष टीम कांस्य पदक मैच
20:41 पुरुष टीम स्वर्ण पदक मैच
30 जुलाई 15:30 महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
15:30 पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी महिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
21:15 महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
21:15 पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी महिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
31 जुलाई 15:30 पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
15:30 महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी महिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
21:15 पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
21:15 महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी महिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
1 अगस्त 13:00 महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
13:00 पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी महिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
19:00 पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
19:00 महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी महिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
2 अगस्त 13:00 मिश्रित टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड
17:45 मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल
19:01 मिश्रित टीम सेमीफ़ाइनल
19:54 मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच
20:13 मिश्रित टीम स्वर्ण पदक मैच
3 अगस्त 13:00 महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड
16:30 महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल
17:22 महिला व्यक्तिगत सेमीफ़ाइनल
18:03 महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच
18:16 महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच
4 अगस्त 13:00 पुरुष व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड
16:30 पुरुष व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल
17:22 पुरुष व्यक्तिगत सेमीफ़ाइनल
18:03 पुरुष व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच
18:16 पुरुष व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.