पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या, पठानकोट हमले का था मास्टरमाइंड
पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाहिद भारत के पठानकोट हमले का मास्टरमांइड था। जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। शाहिद को एनआईए ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया था। वो भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था। शाहिद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजंरावाला का रहने वाला था। वो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। वो पाकिस्तान में सियालकोट सेक्टर का कंमाडर था उसका मुख्य काम आतंकियों को प्रशिक्षण देकर भारत में प्रवेश कराना था।
16 साल तक जेल में बंद रहा शाहिद
बता दें कि शाहिद लतीफ को 12 नवंबर 1994 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद करीब 16 साल तक वह भारत की अलग-अलग जेलों में बंद रहा। इसके बाद शाहिद को 2010 में वाघा बॉर्डर के जरिए भारत से निर्वासित कर दिया गया था। शाहिद भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा शाहिद इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने के मामले में भी मुख्य आरोपी था। बता दें कि इससे पहले भी कई आतंकियों की हत्या पाकिस्तान में हो चुकी है।
इन आतंकियों की हो चुकी हत्या
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले अहमद पीर की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हिजबुल मुजाहिदीन के कंमाडर रहे इम्तियाज को रावलपिंडी में गोलियों से भून दिया गया था। वहीं आतंक की किताब कहे जाने वाले एजाज अहमद की 22 फरवरी 2023 को अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में हत्या कर दी गई थी। वह अलकायदा के संपर्क में था। 1996 में कश्मीर की जेल से रिहा होने के बाद पहले वह पाकिस्तान गया और उसके बाद काबूल चला गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.