Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!

GridArt 20241015 135611549 jpg

16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत से पहले सभी के मन में यह सवाल है कि क्या भारत इस मैच में कोई बदलाव करेगा या फिर बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में उतारी गई टीम के साथ ही उतरेगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं।

एक बदलाव के साथ उतर सकती है टीम

टीम की बैटिंग यूनिट में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन बॉलिंग यूनिट में एक बदलाव हो सकता है। रोहित शर्मा बेंगलुरु में तीन की जगह दो तेज गेंदबाज उतार सकते हैं, और स्पिनरों की संख्या को बढ़ा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारत इस मैच में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के साथ चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दे सकता है। कुलदीप के खेलने की सूरत में रोहित तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रेस्ट दे सकते हैं।

टॉस से पहले फैसला लेंगे रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने कंफर्म कर दिया है कि भारत बेंगलुरु टेस्ट मैच में कम से कम 2 स्पिनरों के साथ खेलेगा और परिस्थितियों के अनुसार तीन स्पिनरों के साथ भी खेल सकता है। बेंगलुरु में टेस्ट मैच के सभी 5 दिनों में बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए इस बात के भी चांस हैं कि भारत इस मैच में तीन पेसर और दो स्पिनर के साथ उतरे। प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने मैच से पहले कहा, ‘यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है। आज बारिश हुई है। पिच को कवर किया गया है। हम बुधवार सुबह तीन या दो तेज गेंदबाजों और अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे। हमने अपने सभी ऑप्शन खोल रखे हैं।’

बेंगलुरु टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।