नहीं गलेगी INDIA की दाल, NDA के साथ हैं नीतीश, पटना में लग गया डबल इंजन की सरकार का पोस्टर

62f01523 db34 42af a54b e3c994a84838

04 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए। बीजेपी को 240 सीटें मिलीं है। वही एनडीए की बात करें तो 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसे लेकर राजधानी पटना बैनर और पोस्टरों से पट गया है। जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं। इंडिया गठबंधन की दाल नहीं गलने वाली। डबल इंजन की सरकार का बैनर और पोस्टर पटना में लग गया है।

चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही आदर्श आचार संहिता भी हटा ली गयी है। जिसके बाद पटना में पोस्टर लगाया जा रहा है। पटना के कोतवाली थाने के सामने बड़ा सा बैनर लगाया गया है जिसमें नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की फोटो को लगाया गया है। बैनर पर यह लिखा गया है कि डबल इंजन सरकार, दोगुनी रफ्तार..तीसरी बार फिर मोदी सरकार..मोदी जी और नीतीश जी को हैट्रिक की बधाई..इस तरह के बैनर पोस्टर पूरे पटना में लगाया गया है। पटना के मुख्य चौक चौराहे पर इस तरह के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

बता दें कि नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में पहुंचकर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। आज शाम 4 बजे NDA के घटक दलों की भी बैठक होगी। जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे। जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।