Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ATC की मंजूरी के बिना ही IndiGo के विमान ने भरी उड़ान, पायलट निलंबित

ByRajkumar Raju

जनवरी 30, 2024 #Indigo Airlines, #Indigo flight
An Indigo aircraft experienced a tail strike on Ju 1690365320665 1691122697310

एयर ट्रैफिक कंट्रोल की जरूरी मंजूरी के बिना उड़ने भरने के आरोप में IndiGo के पायलट को सर्विस से हटा दिया गया है। एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली से बाकू की राजधानी अजरबैजान जाने वाली फ्लाइट 6ई 1803 ने एटीसी से जरूरी मंजूरी लिए बिना उड़ान भरी। फिलहाल इस मामले की एयरलाइन कंपनी इंडिगो जांच कर रही है।

पायलट की सर्विस निलंबित कर दी गई

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी मामले की जांच जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक पायलट को सर्विस से हटा दिया गया है।

एटीसी ने पायलट को इंतजार करने की दी थी सलाह

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि एटीसी ने विमान के पायलट को रनवे के लाइन में खड़े होकर इंतजार करने की सलाह दी थी, लेकिन विमान ने उड़ान भरना शुरू कर दिया और मंजूरी का इंतजार किए बिना ही उड़ान भर गया।