उड़ान भरने से ठीक पहले इंडिगो के पटना-हैदराबाद विमान में आई खराबी
पटना। पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को इंडिगो के विमान में खराबी आने से इसकी उड़ान कुछ देर टालनी पड़ी। विमान संख्या 6ई 6123 पटना हैदराबाद को पार्किंग वे से रनवे की ओर ले जाने की तैयारी थी, इसी बीच पायलट को विमान की बायीं ओर ही लैंडिंग लाइट में खराबी का पता चला।
शाम छह बजकर 10 मिनट पर इस परेशानी के सामने आने पर पायलट ने तुंरत इसकी सूचना एटीसी और इंडिगो के पटना एयरपोर्ट के पदाधिकारियों को दी। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि हेडलाइट में खराबी की बात सामने पर आने पायलट ने विमान को ठीक किए बिना उड़ाने से इनकार कर दिया। इस विमान से 182 यात्रियों को पटना से हैदराबाद जाना था। इनकी बोर्डिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। कुछ यात्री बस से उतरकर विमान में बैठ गए थे तभी इस सूचना के आने के बाद उन्हें दोबारा बस में बिठाया गया। इधर इंजीनियरों की टीम को बुलाकर विमान की तकनीकी गड़बड़ी ठीक कराई गई। शाम छह बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरने वाले इस विमान ने 7.20 बजे उड़ान भरी।
हफ्ते भर में तकनीकी गड़बड़ी का दूसरा मामला
हफ्ते भर में इंडिगो के विमान में तकनीकी गड़बड़ी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले सोमवार को पटना से चंडीगढ़ जाने वाले इंडिगो के विमान में उड़ान भरने से पहले तकनीकी गड़बड़ी आई थी जिसके बाद बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित 174 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.