बड़ी खबर बिहार के सहरसा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है। सदर अस्पताल में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड संजीव कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलते ही सदर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद घायल संजीव कुमार को तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया, फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोलीबारी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। अपराधियों की पहचान करने के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे क्या कारण था, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। सदर अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात से अस्पताल कर्मी और मरीजों के परिजन डरे हुए हैं।
सुरक्षा गार्डों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सहरसा में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। घटना के बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा मामले में पुलिस जांच चल रही है। जांच के बाद ही गोलीबारी के पीछे की सही वजह सामने आयेगी।