चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच तटस्थ स्थल पर होंगे

IMG 20241220 085808

दुबई, एजेंसी। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर तनातनी आखिरकार खत्म हो गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा। पाक के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वह भारत में होने वाले टूर्नामेंट में अपने मैच तटस्थ स्थलों पर खेलेगा।

विश्व कप पर भी लागू 

यह समझौता 2028 में पाकिस्तान में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप पर भी लागू होगा। हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की संभावना है। आईसीसी के अनुसार, 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाक में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले सभी मैच टूर्नामेंट के मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे। यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाक), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप में लागू होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.