महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास 9 सितम्बर से
राजस्थान स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास 9 सितम्बर से शुरू हाेगा, जाे 22 सितम्बर तक चलेगा। भारतीय थल सेना के साथ दुनिया के शक्तिशाली देश अमेरिका के 1200 जवान हिस्सा लेंगे। दोनों देशों की ओर 600-600 सैनिक अपनी ताकत दिखाएंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होगा।
अभ्यास के दौरान भारत की ओर से अपनी टॉप रेंज प्रदर्शित की जाएगी और अमेरिका की ओर से पहली बार हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम तैनात किया जाएगा। यह सिस्टम लंबी दूरी तक सटीक हमले करने में सक्षम है। अभ्यास के दौरान भारत अपनी नई पीढ़ी की हथियार प्रणाली का प्रदर्शन भी करेगा। संयुक्त सैन्य अभियानों में अत्याधुनिक तकनीक को एकीकृत करने पर जोर दिया गया है। यह भारत-अमेरिका एक साथ बीसवीं बार युद्धाभ्यास कर रहा है।
इस दौरान भारतीय सेना के जवान आसमान से जमीन तक अपनी ताकत दिखायेंगे। रेत के धोरों के बीच आसमान से उतरते हुए दुश्मन के ठिकानों को खत्म करने की ट्रेनिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही भारत में ही बने हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। भारतीय सेना अमेरिका के जवानों को इन हथियारों की ट्रेनिंग देने के साथ इंजीनियरिंग से भी अवगत कराएगी। इसी तरह अमेरिकी हथियारों की ट्रेनिंग भारत के जवान लेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.