उद्यमी योजना से विकास के साथ उद्योग भी बढ़ेगा: जिलाधिकारी

Screenshot 2024 12 12 21 04 44 282 com.whatsapp edit

भागलपुर में जिला अधिकारी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक लोगों को उद्यमी योजना का लोन दिया गया इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद थे। लोन मिलते ही लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के उद्यमी योजना का लोन लोगों को बीच दिया गया है लोगों से हम लोग अपील कर रहे हैं कि सरकार के तरफ से मिले मदद को अपने उद्योग को बढ़ाने में लगाए। साथी संबंधित अधिकारी को भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इससे लोगों का विकास भी होगा और बिहार में उद्योग का एक बड़ा कारोबार भी होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.