सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा अपर सचिव समेत तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को ससम्मान दी गई विदाई

IMG 0339IMG 0339

आज दिनांक 31 जनवरी, 2025 को सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग ने सेवानिवृत्त, अपर सचिव, संजय कृष्ण, सूचना लिपिक, रमेश कुमार गुप्ता तथा कार्यालय परिचारी उमेश प्रसाद को समारोह पूर्वक ससम्मान भावभीनी विदाई दी। ज्ञातव्य है कि कार्यालय परिचारी उमेश प्रसाद वर्ष 2019 से, कार्यालय परिचारी से सूचना लिपिक बने रमेश कुमार गुप्ता वर्ष 1990 से तथा अपर सचिव संजय कृष्ण वर्ष 2017 से सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अधीन कार्यरत थे।

इस मौके पर उमेश प्रसाद ने अपने शब्दों में विभाग के प्रति आभार जताया तथा रमेश कुमार गुप्ता ने भी कृतज्ञता व्यक्त की। आगे संजय कृष्ण ने अपने लगभग 28 वर्षों के सरकारी सेवाकाल के संबंध में संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में उप सचिव से अपर सचिव तक का सफर उन्होंने तय किया जहाँ विभाग का भरपूर सहयोग मिला। अरूण कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी तथा आलोक कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी ने अपने विचार रखे। आगे उप निदेशक (संविदा) सुनील कुमार पाठक ने अभिनंदन पत्र के माध्यम से श्री संजय कृष्ण के काबिलियत की सराहना की।

इस मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यनंदन, आंतरिक वित्तीय सलाहकार रिजवान अहमद, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय तथा संयुक्त सचिव विधुभूषण चौधरी ने अपने शब्दों में एक कुशल प्रशासनिक क्षमता के धनी संजय कृष्ण तथा दोनों अन्य कर्मियों के निष्ठाभाव की निरंतर प्रशंसा की। समारोह के दौरान निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने तीनों कर्मियों के भावी जीवन हेतु स्वस्थ एवं खुशहाल रहने की शुभकामनाएँ दी। निदेशक ने संजय कृष्ण की काबिलियत, सौम्यता तथा शारिरिक सौष्ठव की सराहना की।

समारोह के दौरान में पारंपरिक व्यवहार के तहत फ्लावर पॉट, फूलमाला, शॉल तथा उपहार भेंट कर तीनों कर्मियों को सम्मानित किया गया। विभाग के सभी कर्मी इस दौरान उपस्थित थे। समारोह का संचालन उप निदेशक डॉ नीना झा ने किया।

whatsapp