Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जगदीशपुर के विभिन्न विद्यालयों में डी आरसीसी में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई

ByLuv Kush

अप्रैल 2, 2025
239b21f1 0bd0 46ff 8077 8d8ed0046299

भागलपुर 02 अप्रैल 2025, 02 अप्रैल को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, भागलपुर के श्री प्रणव प्रकाश सत्यार्थी [सहायक प्रबंधक (योजना)] श्री कन्हैया कुमार (SWO) के द्वारा जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत +2 विद्यालयों लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, उच्च विद्यालय सोनूडीह सइनो जगदीशपुर, प्रोजेक्ट गर्ल इंटर स्कूल जगदीशपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरैनी, जगदीशपुर, आई एम ए बलुआचक पुरैनी जगदीशपुर, इंटर उच्च विद्यालय बैजिनी भागलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिड़ीबंध, जिला स्कूल भागलपुर, उच्च विद्यालय पुरैनी जगदीशपुर के सम्बंधित प्राचार्या/प्राचार्य को काउंसलिंग किया गया।

b3cf166b 4a5c 4421 9a4e 364a7e852b79

819468cf e16e 4bc8 9e31 e2cb9ea772b7

42812fbc edf2 4431 9172 d6f55e2554d9

09ae127d 6e40 476b 8bbb 294146393680

a3863fbd 591d 4222 9670 2a249d2fb5bd

ccb238de 1465 4f8c 9df7 041e1e59a315

f1423022 da03 4901 b3a8 5c8675f91ddb

050f529e 6d9d 4a2d bb85 663f144684b6
उनके द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भागलपुर में संचालित योजनाओं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना हेतु काउंसलिंग के साथ साथ जो स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गयी तथा उन्हें इच्छुक योजना में निबंधन हेतु प्रेरित किया गया |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *