भागलपुर 02 अप्रैल 2025, 02 अप्रैल को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, भागलपुर के श्री प्रणव प्रकाश सत्यार्थी [सहायक प्रबंधक (योजना)] श्री कन्हैया कुमार (SWO) के द्वारा जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत +2 विद्यालयों लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, उच्च विद्यालय सोनूडीह सइनो जगदीशपुर, प्रोजेक्ट गर्ल इंटर स्कूल जगदीशपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरैनी, जगदीशपुर, आई एम ए बलुआचक पुरैनी जगदीशपुर, इंटर उच्च विद्यालय बैजिनी भागलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिड़ीबंध, जिला स्कूल भागलपुर, उच्च विद्यालय पुरैनी जगदीशपुर के सम्बंधित प्राचार्या/प्राचार्य को काउंसलिंग किया गया।
उनके द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भागलपुर में संचालित योजनाओं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना हेतु काउंसलिंग के साथ साथ जो स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गयी तथा उन्हें इच्छुक योजना में निबंधन हेतु प्रेरित किया गया |