महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल, स्वरोजगार के लिए दी गई सिलाई मशीनें

IMG 4351 jpeg

महिलाओं को स्वरोजगार हेतु स्वाबलंबी बना रहे गौरव राय ने बुधवार को एक साथ कई महिलाओं को सिलाई मशीन दी. परिहार सेवा संस्थान स्थित अल्पावास गृह अरवल में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय के द्वारा सोभा कुमारी,आरती देवी को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया। संस्थान की सचिव प्रज्ञा भारती ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला में ऐसे और कार्यक्रम करा कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की सलाह दिया।

गौरव राय ने बताया कि दोनों महिलाओं को सिलाई मशीन उन्होंने अपनी माँ के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दिया है।गौरव राय ने बताया कि आज तक उनके, उनके परिवार और मित्रों के द्वारा पूरे बिहार में 170 महिलाओं को सिलाई मशीने दी जा चुकी है. इसका मुख्य उद्देश्य हैं महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है।

इस अवसर पर संस्थान की सचिव प्रज्ञा भारती, सहायक चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। प्रज्ञा भारती ने ऐसे और अधिक कार्यक्रम की ज़रूरत बताते हुए कहा कि ये एक मशीन मात्र नहीं है बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन की ज़रूरत है।

Related Post
Recent Posts