पटना: बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग के तबादले में भार पैमाने पर गड़बड़ी हुई है ..यही वजह है कि विभाग ने 500 से अधिक कर्मियों के तबादले को रद्द कर दिया है और जांच के लिए कमिटि बना दी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में निदेशक प्रमुख और ओएसडी के स्तर से 500 से अधिक कर्मियों का राज्यभर में ट्रांसफर किया गया था.इसमें एक्स-रे टेक्निशियन,लिपि,फार्मासिस्ट,शल्यकक्ष सहायक,प्रयोगशाला प्रावैधिक एवं अन्य श्रेणियों के कर्मी के साथ ही प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक,सहायक औषधि नियंत्रक, औषधि निरीक्षक समेत अन्य पदों के लिए ट्रांसफर किया गया था,पर तबादले के आदेश के एक दिन बाद ही इसे रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस ट्रांसफर को विभागीय नियमों के खिलाफ मानते हुए जांच कमिटि बनाई गई है.स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में जांच कमिटि बनाई गई है .जांच कमिटि की रिपोर्ट के आधार पर गलत तरीके से ट्रांसफर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।