गया के सरकारी गर्ल्स स्कूल के मिडडे मील में मिला कीड़ा, आक्रोशित छात्राओं ने किया प्रदर्शन

28 12 2023 midday meal 1 23615400

बिहार के गया में सरकारी कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने मिडडे मील में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। मिडडे मील में कीड़ा मिलने से मध्य विद्यालय की आक्रोशित छात्राओं ने बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप है कि उन्हें पिछले एक हफ्ते से खाने में कीड़े मिल रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से शिकायत की थी, लेकिन विद्यालय प्रशासन मौन बना रहा। इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

छात्राओं ने क्या आरोप लगाया ?

कन्या मध्य विद्यालय की एक छात्रा प्रीती कुमारी ने बताया कि मिडडे मील में आज (सोमवार को) हमें खिचड़ी और चोखा दिया गया था। छात्राओं ने खाना खाने के लिए थाली में लिया, उसमें कीड़े तैरते हुए मिले। मेरी प्लेट में भी कीड़े मिले। प्रीती ने आगे बताया कि मिडडे मील में कीड़ा मिलने की शिकायत हमने प्रिंसिपल से शिकायत की है, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया।

स्कूल के प्रिंसिपल ने क्या कहा ?

छात्राओं के इस विरोध पर जब स्कूल के प्रिंसिपल सत्येन्द्र कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि स्कूल में मिड्डे मील एक गैर सरकारी संगठन एकता फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। फाउंडेशन द्वारा पके हुए भोजन की आपूर्ति की कराई गई है। छात्राओं के मिड्डे मील में कीड़ा मिलने की शिकायत हमने उच्च अधिकारियों से की है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.