Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शादी का झांसा देकर ‘दारोगा बाबू’ ने लड़की के साथ किया बड़ा कांड, अब खानी पड़ गई जेल की हवा

ByLuv Kush

फरवरी 24, 2025
biharpolice jpg

इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे शायद ही यह ख्याल होता हो कि कभी-कभी उसके तरफ से बढाए जा रहे कदम उसे गर्त में भी ले जा सकते हैं। उसे बस यही खयाल होता है कि उसने जो कदम उठाए हैं उससे उसके प्रेमी या प्रेमिका को फायदा हो रहा है या नहीं। लेकिन,कभी-कभी यही कदम उसे जीवन भर यादगार रहते हैं। अब कुछ इसी तरह का एक मामला बिहार के वैशाली जिले से निकल कर सामने आया है। जहां एक दारोगा को इसी तरह के एक मामले में अरेस्ट किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाने में तैनात दरोगा को महिला थाने की पुलिस ने यौनशोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद गिरफ्तार दरोगा का कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस आरोपित दारोगा की पहचान जमुई जिला निवासी महेश प्रसाद सिंह के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। इसका बेगूसराय जिले के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दारोगा ने उस लड़की से  मार्च में शादी का वादा किया था और शादी का कार्ड भी छपवाया था।

इसी बीच उसने एसआइ से छह माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर लिया था। वहीं, दारोगा के शादी करने की जानकारी मिलने पर प्रेमिका ने महिला थाने में दारोगा राहुल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच-पड़ताल में लग गई और अब इस लड़की को गिरफ्तार किया गया है।

इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस ने आरोपित दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले पूर्व प्रेमिका ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया था कि राहुल ने शादी का झांसा देकर उसका यौनशोषण किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *