बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने की जवाबदेही पुलिस के कंधों पर है लेकिन कैमूर में ऐसी घटना सामने आई है जिसने शराबबंदी की पोल पूरी तरह से खोल दी है. यहां सोनहन थाना के एक दारोगा और दो चौकीदार शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए थाने में ही शराब पार्टी करते पकड़े गए हैं. पूरी घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा एसपी ललित मोहन शर्मा को दी गई।
थाने में शराब पार्टी का आयोजन: मामले को लेकर एसपी के निर्देश पर भभुआ थानेदार के नेतृत्व में तीन सदस्य कमेटी गठित कर सोनहन थाने में छापामारी की गई. जिसके बाद दारोगा समेत चौकीदारों को देख कर पुलिस टीम पूरी तरह से दंग रह गई. थाने के अंदर दारोगा अपने चौकीदारों के साथ मिलकर शराब का सेवन कर रहे थे।
दारोगा समेत दो चौकीदार गिरफ्तार: जांच करने गई टीम ने शराब पार्टी करते सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन समेत दो चौकीदार रंजीत और अमरेंद्र को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के शराब के नशे में पकड़े जाने का मामला काफी गंभीर है. तीन पुलिस कर्मियों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब की पुष्टि हुई है।
एसपी ने तत्काल लिया एक्शन: दारोगा और चौकीदारों का ब्लड और यूरिन का सैंपल भी लिया गया है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सभी के खिलाफ सदर थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है. आज सभी के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद वहीं विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।
“तीन सदस्य कमेटी गठित कर सोनहन थाने में छापामारी की गई. जिसके बाद दारोगा समेत चौकीदारों को गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब की पुष्टि हुई है. कार्रवाई करते हुए दारोगा समेत 2 चौकीदारों को सस्पेंड कर दिया गया है.”-ललित मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कैमूर