दारोगा की पत्नी पहले बनी इंस्पेक्टर अब बनी अफसर साहिबा, PSC की परीक्षा में लहराया परचम, जश्न शुरू

GridArt 20231231 120815959

पति TI, पत्नी पहले बनी सब इंस्पेक्टर, अब पीसीएस पास कर बनेंगी अफसर : एमपी पीएससी की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें रीवा जिले की रोशनी सिंह का चयन सहायक संचालक उद्योग के पद पर हुआ है. उल्लेखनीय है कि रोशनी वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

रोशनी की सक्सेस स्टोरी बहुत से लोगों के लिए मिशाल हैं जो नौकरी के साथ तैयारी भी कर रहे हैं. शुरुआत में रोशनी को दो बार पीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिली लेकिन अब तीसरी बार में उनका पीएससी में चयन हो गया है. सामान्य परिवार से आने वाली रोशनी के पति अरविंद सिंह राठौर, अमहिया थाना के प्रभारी हैं. रोशनी की शादी साल 2020 में उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर से हुई थी. रोशनी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं।

रोशनी सिंह साल 2017 में उपनिरीक्षक के पद के लिए चयनित हुई थीं. इसके बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखीं. शादी के बाद दोनों पति – पत्नी पीएससी की परीक्षा में बैठते रहे और आखिरकार रोशनी के हाथ सफलता लग ही गई. थाना प्रभारी अरविंद सिंह चाहते थे कि उनकी पत्नी रोशनी सिंह को सिविल की नौकरी मिले और आखिरकार उनके परिवार का सपना साकार हो गया. अरविंद इसे माता पिता के आर्शिवाद का प्रतिफल मानते हैं।

राज्य सेवा परीक्षा 2019 में उप जिलाधिकारी पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में प्रिया के अलावा क्रमशः शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts